logo

राजनीति के अखाड़े में बच्चों का इस्तेमाल

चित्रकूट -नेता जी की रैली में भीड़ बढ़ा रहे नन्हे-मुन्ने लोकसभा चुनाव ऐलान के साथ शुरु हुए प्रचार अभियान में बच्चों से धड़ल्ले से काम लिया जा रहा है.चुनावी रैलियों में बच्चों के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग (Election Commission of India) सख्त है. आयोग ने राजनीतिक पार्टियों, नेताओं और चुनाव मशीनरी को राजनीतिक प्रचार और रैली में बच्चों का इस्तेमाल न करने के निर्देश जारी किए हैं. मगर आदेश धरातल पर शून्य है।चुनावी अभियान में तेज़ी लाने के लिए विभिन्न दलों के उम्मीदवार अपने हुजूम में नौ साल से 14 साल के बच्चों को शामिल कर काम ले रही हैं। भाजपा सत्ताधारी पार्टी के बांदा लोकसभा सीट से प्रत्याशी आर.के पटेल की जनसभाओ में बच्चों से रैलियों में नारेबाज़ी कराई जा रही है। बडी संख्या में नाबालिक बच्चो को बुलाया जा रहा है। पार्टी के झंडे, पट्टा, चुनावी सामग्री दी जा रही है।आरके पटेल अपने चुनाव लोकसभा क्षेत्र में की चित्रकूट विधानसभा के ग्राम- बक्टा खुर्द,हस्ता प्रचार प्रसार के लिए पहुँचे थे ।आयोग ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान पार्टियों और उम्मीदवारों द्वारा बच्चों के उपयोग के प्रति जीरो टॉलरेंस का संदेश दिया है.

0
0 views